महोबा जनपद की अधिकांश टोपोग्राफी पठारी है तथा यहां भूगर्भीय जल की उपलब्धता अत्यन्त सीमित है चट्टानी/पठारी क्षेत्र में फिक्सर/फैक्चर में ही जल की उपलब्धता रहती है, महोबा जनपद में 02 नगर पालिका परिषद एवं 03 नगर पंचायतें कुल 05 नगर क्षेत्र हैं। इन 05 नगरीय क्षेत्रों की पेयजल व्यवस्था का संचालन एवं रख-रखाव जल संस्थान द्वारा किया जा रहा है। महोबा पेयजल पुनर्गठन योजना के अन्तर्गत महोबा नगर की जलापूर्ति का रख-रखाव जल संस्थान द्वारा किया जा रहा है नगरीय क्षेत्रों में 2976 नग हैण्डपम्प अधिष्ठापित है। जिनमें 2892 नग हैण्डपम्प चालू हालत मे तथा शेष 71 रीबोर एवं 35 नग ड्राई हैण्डपम्प्प है।